Taking rides to a newer level
Photo Gallery
  • Home
  • Photo Gallery

Photo Gallery

International Visionary Award - 2024

बिजनेस इन भारत कांक्लेव 2024 द्वारा रांची में आयोजित एक अवार्ड समारोह में देवघर की कंपनी BikefixG by R R Motors को आईकॉनिक ब्रांड ऑफ़ झारखंड 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री मौजूद थी और उन्होंने अपने हाथों से इस कंपनी के फाउंडर कविता पचेरीवाला एवं पंकज कुमार पचेरीवाला को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया । आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष ही BikefixG by R R Motors कंपनी की स्थापना देवघर में हुई थी और यहां सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों की बिल्कुल आधुनिक तरीके से सर्विसिंग सेवा प्रदान की जाती है, साथ ही जेनुइन स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराया जाता है । इसके साथ ही ग्राहकों को पिकअप एवं ड्रॉप की सुविधा दी जाती है । यही नहीं पहली बार, यहां पर जर्मन टेक्नोलॉजी के द्वारा बिना इंजन को खोले चंद मिनट में ही हाइड्रोजन गैस के द्वारा इंजन के अंदर से पूरी तरह सफाई की जाती है जिससे गाड़ी के परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी हो जाती है । उक्त मौके पर श्री पंकज पचेरीवाला ने कहा कि इस सम्मान को पा कर बहुत उत्साहित हैं और इसका श्रेय हमारे सभी ग्राहकों को जाता है जिन्होंने हम पर विश्वास जताया और हमें सेवा प्रदान करने का अवसर दिया । साथ ही कहा कि झारखंड में इस तरह की सेवा प्रदान करने वाली यह पहली प्राइवेट कंपनी है जहां एक ही छत के नीचे हर प्रकार के दो पहिया वाहनों की रखरखाव की उत्तम व्यवस्था है । उन्होंने बताया कि फिलहाल देवघर में कंपनी की एक शाखा है और अब पूरे झारखंड बिहार में अपने फ्रेंचाइजी स्टोर के माध्यम से और भी कई शाखाएं जल्द ही खोली जायेगी, इसके लिए इच्छुक व्यवसायी उनसे संपर्क कर सकते हैं । इस समारोह में झारखंड, बिहार से बहुत सारे उद्यमी, सफल व्यवसायी, मोटिवेशनल स्पीकर्स इत्यादि मौजूद थे ।

photo galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto gallery